करते हैं तन - मन से वंदन,
जन-गण मन की अभिलाषा का ।।
वंदन अपनी संस्कृति का,
पूजन अपनी भाषा का ।।
किसी देश की भाषा उस राष्ट्र की पहचान और उसका गौरव होता है । ऐसे ही हिंदी भाषा हमारे हिंदुस्तान की पहचान है। यह भाषा सभी को एकता के सूत्र में बाँधती है। आजादी के बाद 14 सितंबर 1949 को हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया । कश्मीर से कन्याकुमारी तक, साक्षर से निरक्षर तक प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति हिंदी भाषा को आसानी से बोल और समझ लेता है । इसी कारण हमारे देश में 14 सितंबर हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है ।हमारे विद्यालय में विभिन्न क्रियाकलापों के साथ 1 सितंबर से 14 सितंबर तक हिंदी पखवाड़े के रूप में मनाया गया।
इस बहुभाषी राष्ट्र के सभी नागरिकों को कैंब्रियन परिवार की ओर से हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ।